सावधान: ब्लैक फंगस को हल्के में लेने की न करें भूल, भुगतने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम, यहां जानें इससे जुड़ी हर बात
डॉ राजीव रंजन एम्स, दिल्ली (एमडी, लैब मेडिसिन) कोरोना की पहली लहर जितनी खतरनाक थी, उसके मुकाबले इस वायरस की दूसरी लहर भारत में काफी खतरनाक साबित हो रही है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं, तो वहीं वायरस जिस तरह से अपना रूप बदल रहा है वो चिंता का विषय बना हुआ है। इन सबके बीच ब्लैक फंगस ने हर किसी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। इसके काफी मामले सामने आ रहे हैं। वैसे इस समस्या को म्यूकरमाइकोसिस कहते हैं, लेकिन आम भाषा में इसे ब्लैक फंगस कहा जाता है। वहीं, इसे हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े कई सवालों के जवाब। सवाल: ब्लैक फंगस कैसे व्यक्ति को अपना शिकार बनाता है? जवाब: ब्लैक फंगस जिसे म्यूकरमाइकोसिस कहा जाता है। ये एक तरह का संक्रमण है और ये शरीर के कई हिस्सों पर अटैक कर सकता है। वहीं, अब तक जो मामले सामने आए हैं, उनमें आंखों की रोशनी जाने और नाक की हड्डी गलने के मामले सामने आ चुके हैं। यही नहीं अगर इसको लेकर लापरवाही बरती गई, तो जान तक जा सकती है। इसलिए इस वायरस की पहचान करके इसका समय रहते इलाज करना जरूरी है...