कोरोना से ठीक हुए लोगों को हो रही है दिमागी और हार्ट-किडनी से जुड़ी बीमारी, लक्षण से लेकर बचाव तक यहां जानें सबकुछ
डॉक्टर अल्केश जैन
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ
मेदांता अस्पताल, इंदौर
कोरोना वायरस महामारी से हर दिन काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, इस वायरस को मात देकर भी काफी लोग अपने घर लौट रहे हैं। लेकिन देखा जा रहा है कि जो लोग कोरोना वायरस से ठीक हो रहे हैं, उनमें से कई लोग हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा रहे हैं। यही नहीं, कोरोना से ठीक होने के बाद कई लोग मानसिक बीमारी से भी जूझ रहे हैं। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल घूम रहे हैं कि आखिर कोरोना से ठीक होने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? इसके लक्षण क्या हैं और इससे बचने के लिए क्या कर सकते हैं? तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
ये हैं बीमारी और लक्षण:-
किडनी में इंफेक्शन
काफी वजन कम होना, टखने और पैर में सूजन आना, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर का बढ़ना, भूख कम लगना, खराब पाचन और बहुत ज्यादा पेशाब आना या पेशाब के रंग में बदलाव होना किडनी में इंफेक्शन के लक्षण हैं।
हार्ट अटैक, ब्लड क्लॉट और मानसिक बीमारी
व्यक्ति के सीने में दर्द होना, पसीना आना, काफी ज्यादा थकान महसूस होना और सांस लेने में तकलीफ होना हार्ट अटैक और ब्लड क्लॉट के लक्षण हैं। वहीं, नींद न आना, ज्यादा नींद आना, माइग्रेन होना और पेन किलर दवा लेने के बाद भी दर्द नहीं जाना मानसिक बीमारी के लक्षण है
डायिबटीज हाइपरग्लाइसेमिया और ब्लैक फंगस
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। इसमें डायिबटीज हाइपरग्लाइसेमिया और ब्लैक फंगस है। इन बीमारियों के लक्षण ये होते हैं कि, जब आपको बार-बार प्यास लगती है, अक्सर भूख लगने का एहसास होना, धुंधला दिखाई देना, स्किन पर दाग-धब्बे होना और हाथ पैरों का सुन्न पड़ जाना। ये सभी इन तीनों बीमारियों के लक्षण होते हैं।